अंतरराष्ट्रीय विराट गुरुकुल सम्मेलन, 2018

प्रश्न-28-30 अप्रैल, 2018 के दौरान मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग, द्वारा ‘अंतरराष्ट्रीय विराट गुरुकुल सम्मेलन’ कहां आयोजित किया जाएगा?
(a)  भोपाल
(b) इंदौर
(c)  रीवा
(d) उज्जैन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 28-30 अप्रैल, 2018 के दौरान मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा ‘अंतरराष्ट्रीय विराट गुरुकुल सम्मेलन’ महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान, उज्जैन (म.प्र.) में आयोजित किया जाएगा।
  • सम्मेलन का आयोजन भारतीय शिक्षण मंडल, नागपुर एवं महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान, उज्जैन संयुक्त रूप से करेंगे।
  • सम्मेलन में नेपाल, म्यांमार, इंडोनेशिया, मॉरीशस, त्रिनिदाद आदि देशों के प्रतिनिधि सहभागी होंगे।
  • देश-विदेश के गुरुकुल के तीन हजार प्रतिभागियों की सम्मेलन में सहभागिता संभावित है।
  • साथ ही विभिन्न विश्वविद्यालयों के 70-80 कुलपति, शिक्षा क्षेत्र के विद्वान शोधार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता और उद्योगपति भी सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे।
  • सम्मेलन में इस विषय पर अध्ययन एवं अनुसंधान किया जाएगा कि आधुनिक शिक्षा पद्धति में गुरुकुल शिक्षा पद्धति के कौन-कौन से तत्व शामिल किए जा सकते हैं।
  • इस सम्मेलन का उद्घाटन संघ संचालक डॉ. मोहनराव भागवत करेंगे।

संबंधित लिंक
http://mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180415N7&LocID=1&PDt=4/15/2018