अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस’

प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 12 सितंबर
(b) 13 सितंबर
(c) 10 सितंबर
(d) 15 सितंबर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 15 सितंबर, 2021 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस’ (International Day of Democracy) मनाया गया।
  • मुख्य विषय (Theme) ‘Strengthening democratic resilience in the face of future crises’
  • उद्देश्य-लोगों को लोकतंत्र तथा उससे जुड़ी संस्थानों के बारे में जागरूक करना।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने नवंबर‚ 2007 में एक प्रस्ताव पारित कर इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।
  • इस दिवस के अवसर पर उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैय्या नायडू‚ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने संयुक्त रूप से ‘संसद टीवी’ का शुभारंभ किया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.un.org/en/observances/democracy-day