अंकुर मित्तल

Ankur Mittal wins double trap gold in Mexico

प्रश्न-17 से 27 मार्च के मध्य इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) वर्ल्ड कप शाटगन प्रतियोगिता का आयोजन कहां हो रहा है?
(a) नई दिल्ली, भारत
(b) अकापुल्को, मेक्सिको
(c) डोर्टमण्ड, जर्मनी
(d) लंदन, ब्रिटेन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 से 27 मार्च के मध्य इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) वर्ल्ड कप शाटगन प्रतियोगिता का आयोजन अकापुल्को मेक्सिको (Acapulco, Mexico) में किया जा रहा है।
  • भारतीय निशानेबाज अंकुर मित्तल ने इस प्रतियोगिता के डबल ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। (विश्व रिकार्ड की बराबरी के साथ-75 अंक (80 अंक में से)
  • फाइनल में इन्होंने ऑस्ट्रेलियाई निशानेबाज जेम्स विलेट को हराया जिन्हें 73 अंक प्राप्त हुआ।
  • उल्लेखनीय है कि हाल ही में संपन्न ISSF, विश्व कप, नई दिल्ली में अंकुर मित्तल ने इसी स्पर्धा में रजत पदक जीता था।

संबंधित लिंक
http://www.issf-sports.org/news.ashx
http://www.issf-sports.org/competitions/venue.ashx?cshipid=1901
http://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/shooting/issf-world-cup-ankur-mittal-wins-double-trap-gold-in-mexico/articleshow/57786220.cms
http://www.inkhabar.com/sports/37919-ankur-mittal-got-gold-issf-shotgun-world-cup