समावेशी विकास सूचकांक-2017

Inclusive Development Index 2017

प्रश्न-16 जनवरी, 2017 को विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा जारी ‘समावेशी विकास सूचकांक (IDI)-2017′ में विकाशील अर्थव्यवस्थाओं में भारत का कौन-सा स्थान है?
(a) 65वां
(b) 61वां
(c) 55वां
(d) 60वां
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 16 जनवरी, 2017 को विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा ‘समावेशी वृद्धि एवं विकास रिपोर्ट-2017’ (The Inclusive Growth and Development Report-2017) जारी की गई।
  • यह रिपोर्ट विश्व की 109 अर्थव्यवस्थाओं (देशों) के अध्ययनों पर आधारित है।
  • रिपोर्ट में प्रस्तुत ‘समावेशी विकास सूचकांक (IDI)-2017′ में 30 विकसित एवं 79 विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को सूचीबद्ध किया गया है।
  • गौरतलब है कि यह सूचकांक 12 संकेतकों पर आधारित है।
  • समावेशी विकास सूचकांक में 30 विकसित अर्थव्यवस्थाओं (Advanced Economies) में नार्वे (स्कोर-6.02) शीर्ष स्थान पर है।
  • इसके पश्चात लक्जमबर्ग (स्कोर- 5.86) दूसरे, स्विट्जलैंड (स्कोर-5.75) तीसरे, आइसलैंड (स्कोर-5.48) चौथे तथा डेनमार्क (स्कोर-5.31) पांचवें स्थान पर है।
  • अन्य विकसित अर्थव्यवस्थाओं में ऑस्ट्रेलिया (8 वें), जर्मनी (13 वें), कनाडा (15 वें), फ्रांस (18 वें), ब्रिटेन (21 वें), अमेरिका (23 वें) तथा जापान (24 वें) स्थान पर है।
  • इस सूचकांक में 79 विकासशील अर्थव्यवस्थाओं (Developing Economies) में लिथुआनिया (स्कोर-4.73) शीर्ष पर रहा।
  • इसके पश्चात अजरबैजान (स्कोर-4.73) दूसरे, हंगरी (स्कोर-4.57) तीसरे, पोलैंड (स्कोर-4.57) चौथे तथा रोमानिया (स्कोर-4.53) पांचवें स्थान पर है।
  • समावेशी विकास सूचकांक (IDI) में विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में भारत (स्कोर-3.38) को 60वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • भारत के पड़ोसी देशों में नेपाल 27 वें, बांग्लादेश 36 वें, श्रीलंका 39 वें, तथा पाकिस्तान 52 वें स्थान पर है।
  • अन्य विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में ब्रिक्स देशों में रूसी संघ 13 वें, चीन 15 वें, ब्राजील 30 वें तथा दक्षिण अफ्रीका 70 वें स्थान पर है।

संबंधित लिंक
http://www3.weforum.org/docs/WEF_Forum_IncGrwth_2017.pdf
https://www.weforum.org/reports/the-inclusive-growth-and-development-report-2017