मध्य प्रदेश में मेगा फूड पार्क की स्वीकृति

Centre gives nod to set up mega food park in Mandsaur

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के किस जिले में मेगा फूड पार्क स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है?
(a) सतना
(b) ग्वालियर
(c) मंदसौर
(d) शिवपुरी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 जनवरी, 2017 को केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित दलोदा (Daloda) तहसील में मेगा फूड पार्क स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गयी।
  • चेतक इंटरप्राइजेज कंपनी लिमिटेड इस फूड पार्क की स्थापना का काम करेगी।
  • इस फूड पार्क की स्थापना में लगभग 500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
  • इस परियोजना से डाबर, झंडु फार्मास्युटिकल्स और पतंजलि जैसी बड़ी कंपनियों को भी जोड़ा जाएगा।
  • इस पार्क की स्थापना होने से मालवा क्षेत्र के किसानों के साथ ही प्रदेश की सीमा से लगे हुए राजस्थान के जिलों के किसान भी लाभान्वित होंगे।
  • मंदसौर जिले में परंपरागत फसलों के अलावा विभिन्न बागवानी उत्पाद, मसाले और औषधियों की फसलों का बड़ी मात्रा में उत्पादन किया जाता है।
  • फूलों की खेती भी यहां व्यापक स्तर पर होती है।
  • इस मेगा फूड पार्क के स्थापित होने से इस पूरे क्षेत्र का औद्योगिक विकास होने के साथ ही रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/centre-gives-nod-to-set-up-mega-food-park-in-mandsaur/1/852867.html
http://retail.economictimes.indiatimes.com/news/food-entertainment/food-services/centre-gives-nod-to-set-up-mega-food-park-in-mandsaur/56421690