भारत-सीईआरटी और अमेरिका-सीईआरटी के मध्य समझौता

India-CERT Signs an MoU with US-CERT

प्रश्न-हाल ही में भारत की इंडियन कंप्यूटर एमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) और संयुक्त अमेरिका की सरकार के डिपार्टमेंटल ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के मध्य किस क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है?
(a) रक्षा के क्षेत्र में सहयोग हेतु
(b) साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग हेतु
(c) परिवहन के क्षेत्र में सहयोग हेतु
(d) सीमा सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग हेतु
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 जनवरी, 2017 को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत इंडियन कंप्यूटर एमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) और संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • यह हस्ताक्षर साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग हेतु किया गया है।
  • इस समझौता ज्ञापन पर इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव अरुणा सुंदरराजन और भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने हस्ताक्षर किए।
  • इसका उद्देश्य दोनों देशों के प्रासंगिक कानूनों, नियमों एवं विनियमों के साथ-साथ साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देना और संबंधित सूचनाओं का अदान-प्रदान सुनिश्चित करना है।
  • यह काम समानता, पारस्पारिकता और पारस्परिक लाभ के आधार पर होगा।
  • ज्ञातव्य है कि 19 जुलाई, 2011 को भारत एवं अमेरिका ने आपसी सहयोग को बढ़ावा देने तथा साइबर सुरक्षा से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था।
  • उल्लेखनीय है कि दोनों देशों ने साइबर सुरक्षा से जुड़े क्षेत्रों में सहयोग को जारी रखते हुए ही इस समझौता ज्ञापन का नवीकरण किया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=156288