प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम

Presidential Medal of Freedom Joe Biden

प्रश्न-हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने किसको देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘प्रेसिडेंसियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ से सम्मानित किया?
(a) हिलेरी क्लिंटन
(b) जो बिडेन
(c) इंद्रा नूयी
(d) दलाई लामा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 जनवरी, 2017 को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उप राष्ट्रपति जो बिडेन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘प्रेसिडेंसियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ से सम्मानित किया।
  • इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1963 में राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी द्वारा की गई थी।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1945 में राष्ट्रपति हैरी एस. ट्रुमैन द्वारा स्थापित ‘मेडल ऑफ फ्रीडम’ के स्थान पर की गई।

संबंधित लिंक
http://www.miamiherald.com/latest-news/article126184169.html
http://edition.cnn.com/2017/01/12/politics/biden-awarded-presidential-medal-of-freedom/