देश की पहली वातानुकूलित इएमयू (उपनगरीय ट्रेन)

India’s First Ever Broad Gauge Air-conditioned AC EMU

प्रश्न-हाल ही में कहां पर देश की पहली वातानुकूलित इएमयू (उपनगरीय ट्रेन) चली?
(a) बंगलुरू
(b) नई दिल्ली
(c) केरल
(d) मुंबई
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 25 दिसंबर, 2017 को देश की पहली ब्रॉड गेज वातानुकूलित इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिटः इएमयू (उपनगरीय ट्रेन) मुंबई में चली।
  • भेल (BHEL) द्वारा निर्मित फेज-3 प्रणोदक प्रणाली वाली यह ट्रेन पश्चिम रेलवे के मुंबई उपनगरीय क्षेत्र में संचालित होगी।
  • यह एसी लोकल ट्रेन प्रायोगिक तौर पर एक सप्ताह यानि 25 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2017 तक चर्चगेट से बोरीवली के बीच चलेगी।
  • इसके बाद यह 1 जनवरी, 2018 से निर्धारित समयानुसार नियमित तौर पर चर्चगेट से विरार के बीच चलेगी।
  • इस ट्रेन में कुल 12 कोच हैं।
  • ट्रेन में दो कोच महिलाओं और कुछ सीटें वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए सुरक्षित होंगी।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1514002