केंद्रीय सतर्कता आयोग में नियुक्तियां

प्रश्न-हाल ही में किसे केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) नियुक्त किया गया?
(a)टी.एम.भसीन
(b)के.वी. चौधरी
(c)विजय शर्मा
(d)वी.के. सारस्वत
उत्तर(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 जून, 2015 को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के पूर्व प्रमुख के.वी.चौधरी को केंद्रीय सतर्कता आयोग में मुख्य सतर्कता आयुक्त (Chief Vigilance Commissioner: CVC) नियुक्त किया गया।
  • इसके साथ ही इंडियन बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक टी.एम. भसीन को केंद्रीय सतर्कता आयोग में सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया।
  • उपरोक्त नियुक्तियां उनके द्वारा कार्यभार संभालने की तिथि से लेकर 4 वर्ष के लिए अथवा 65 साल की उम्र होने तक जो भी पहले हो, के लिए की गई है।
  • उल्लेखनीय है कि केंद्रीय सतर्कता आयुक्त एवं सर्तकता आयुक्त की नियुक्ति प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति जिसमें गृहमंत्री एवं लोक सभा के नेता प्रतिपक्ष या उस सदन में सबसे बड़े विपक्षी दल का नेता शामिल होते हैं, की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
  • गौरतलब है कि सतर्कता के क्षेत्र में केंद्रीय सरकारी एजेंसीज को सलाह तथा मार्गदर्शन देने हेतु के. संथानम की अध्यक्षता वाली भ्रष्टाचार निवारण समिति की सिफारिशों पर सरकार ने फरवरी, 1964 में केंद्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना की।
  • उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति द्वारा एक अध्यादेश जारी किए जाने के फलस्वरूप केंद्रीय सर्तकता आयोग को 25 अगस्त, 1998 से ‘सांविधिक दर्जा’ देकर एक बहुसदस्यीय आयोग बनाया गया।
  • आयोग की संरचना निम्न हैः
  • एक केंद्रीय सतर्कता आयुक्त- अध्यक्ष
  • सतर्कता आयुक्त जिनकी संख्या दो से अधिक नहीं होगी- सदस्य

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=122361
http://cvc.nic.in/hindi/matter/pri.pdf

One thought on “केंद्रीय सतर्कता आयोग में नियुक्तियां”

Comments are closed.