‘एसईजेड इंडिया’ एप्लीकेशन

App named 'SEZ India' launched by Commerce Ministry

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें-
1. ‘एस ई जेड-इंडिया’ एप्लीकेशन को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लांच किया गया है।
2. इस एप्लीकेशन के चार खंड हैं।
उपरोक्त में से कौन-कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 06 जनवरी 2017 को ‘एसईजेड इंडिया’ मोबाइल एप्लीकेशन वाणिज्य मंत्रालय द्वारा लांच किया गया।
  • अब एसईजेड (SEZ) इकाईयां और डेवलपर अपने लेन-देन को डिजिटल तरीके से प्रस्तुत कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन के जरिए उसकी स्थिति को ट्रैक किया जा सकता है।
  • इस एप्लीकेशन के चार खंड हैं-
    1. एसईजेड इनफॉरमेशनः यह विशेष आर्थिक क्षेत्र अधिनियम 2005, एसईजेड नियम 2006 एवं इकाईयों के विवरण आदि का सार-संग्रह है।
    2. ट्रेड इनफॉरमेशन-यह विदेश व्यापार नीति के प्रावधानों, प्रक्रियाओं, सीमा शुल्क एवं उत्पाद शुल्क तथा अधिसूचनाओं आदि की जानकारी प्रदान करता है।
    3. कॉन्टेक्ट डिटेल्स-इस खंड में सभी विकास आयुक्तों, डी जी प्रणाली एवं अन्य एसईजेड इकाईयों के कॉन्टेक्ट उपलब्ध हैं।
    4. एसईजेड ऑनलाइन ट्रांजेक्शन-यह एक गतिशील उपविकल्प है, जो प्रवेश शुल्क/शिपिंग बिल प्रोसेसिंग स्टेटस को ट्रैक करता है तथा उनका सत्यापन भी करता है। यह एप्लीकेशन आईसीईजीएटीई (Ice Gate) की ईडीआई (Electronic Data Interchange) प्रणाली में प्रवेश शुल्क /शिपिंग बिल के समेकन तथा प्रोसेसिंग के स्टेटस को ट्रैक करने में आयातकों एवं निर्यातकों की मदद भी करता है।
  • Indian Customs Electronic Commerce/ Electronic Data Interchange (EC/EDI) Gateway, ‘ICEGATE’ का पूरा नाम है।
  • यह एक पोर्टल है जो व्यापार एवं माल वाहक व्यापारियों तथा सीमा शुल्क विभाग के अन्य ग्राहकों के लिए ई-फिलिंग (e-Filing) सेवाएं प्रदान करता है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157358
https://www.icegate.gov.in/