आरोग्य रक्षा परिवार स्वास्थ्य बीमा योजना

Andhra Pradesh Government launches NTR Arogya Raksha Scheme

प्रश्न-आरोग्य रक्षा परिवार स्वास्थ्य बीमा योजना किस राज्य की सरकार द्वारा चलाई गई योजना है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 जनवरी, 2017 को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आरोग्य रक्षा परिवार स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की।
  • इस योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा के ऊपर आने वाले लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना है। इसी तरह की योजना जो गरीबी रेखा के नीचे के लोगों के लिए लागू की गयी थी, यथावत जारी रहेगी।
  • इस योजना में को मासिक प्रति व्यक्ति 100 रुपये के प्रीमियम भुगतान पर स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत 1044 सूचीबद्ध स्वास्थ्य बीमारियों हेतु 2 लाख रुपये तक का चिकित्सा उपचार किसी भी सरकारी और निजी अस्पतालों में करवा सकते हैं।

संबंधित लिंक
http://m.dailyhunt.in/news/india/english/the+new+indian+express-epaper-newexpress/naidu+launches+arogya+raksha+for+a+healthy+ap-newsid-62093725