आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट

IRCTC Rail Connect App Launched

प्रश्न-हाल ही में रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्वारा नया यात्री मोबाइल ऐप आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट लांच किया गया है। इस ऐप के संबंध में निम्न में से कौन- सा कथन सही नहीं है?
(a) यह ऐप 10 जनवरी, 2017 को लांच किया गया।
(b) इसकी सहायता से यात्री शीघ्र और आसानी से ई-रेल टिकट बुकिंग करवा सकेंगे।
(c) इस ऐप को अगली पीढ़ी की टिकटिंग प्रणाली के रूप में विकसित किया गया है।
(d) यह ऐप रेलवे संरक्षा प्रणाली में मदद करेगा।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10 जनवरी, 2017 को रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्वारा नया यात्री मोबाइल ऐप आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट (IRCTC Rail Connect) लांच किया गया।
  • इसका उद्देश्य डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना एवं ई-रेल टिकट की प्राप्ति को आसान बनाना है।
  • इसकी सहायता से यात्री शीघ्र और आसानी से टिकट बुकिंग करवा सकेंगे।
  • इस ऐप को अगली पीढ़ी की टिकटिंग प्रणाली के रूप में विकसित किया गया है।
  • यह उच्च प्रदर्शन क्षमता और उच्च सुरक्षा से लैस है।
  • नए ऐप में तत्काल टिकट, महिला कोटा, प्रीमियम तत्काल कोटा बुकिंग और करेंट रिजर्वेशन जैसे ऑप्शन मौजूद हैं।
  • यह ऐप पहले से अधिक सुरक्षित और इसमें पिन आधारित लॉगइन प्रणाली है, जिसमें बार-बार यूजरनेम और पासवर्ड डालने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • यह ऐप 24 घंटे एवं सातों दिन सेवा प्रदान करेगा।
  • इसमें नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम आदि से भुगतान की सुविधा है।
  • ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा देने वाली इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने इस ऐप को अपनी वेबसाइट से भी जोड़ दिया है।

संबंधित लिंक
http://gadgets.ndtv.com/apps/news/irctc-rail-connect-app-launched-with-new-features-improved-security-1647541
http://aajtak.intoday.in/story/indian-railways-launches-new-rail-ticket-booking-app-irctc-rail-connect-1-906202.html
https://play.google.com/store/apps/details?id=cris.org.in.prs.ima