आंध्र प्रदेश में नए एनडीआरएफ परिसर की आधारशिला

Home Minister Shri Rajnath Singh lays the Foundation Stone of New NDRF Campus in Andhra Pradesh

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा आंध्र प्रदेश के किस जिले में स्थित राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के नए परिसर की आधारशिला रखी गई है?
(a) गूंटूर
(b) प्रकाशम
(c) कृष्णा
(d) नेल्लोर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 जनवरी, 2017 को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में कोंडा पवूलुरू में स्थित राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के नए परिसर की आधारशिला रखी।
  • इस परिसर में 10वीं बटालियन एनडीआरएफ के आवास होंगे।
  • इस बटालियन के पास आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक राज्यों में आपदाओं के दौरान सहायता प्रदान करने की जिम्मेदारी होगी।
  • इस परिसर हेतु आंध्र प्रदेश सरकार ने 50 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है।
  • इसके निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 200 करोड़ रुपये आवंटित किया है।

संबंधित लिंक
http://www.rajnathsingh.in/home-minister-shri-rajnath-singh-lays-the-foundation-stone-of-new-ndrf-campus-in-andhra-pradesh/
http://timesofindia.indiatimes.com/good-governance/andhra-pradesh/rajnath-singh-laid-the-foundation-stone-of-new-ndrf-campus/articleshow/56438272.cms