अर्थ ओवरशूट डे

Earth Overshoot Day

प्रश्न-वर्ष 2015 में ‘अर्थ ओवरशूट डे’ कब मनाया गया?
(a) 14 अगस्त
(b) 13 अगस्त
(c) 16 अगस्त
(d) 18 अगस्त
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 अगस्त, 2015 को ‘अर्थ ओवरशूट डे’ (Earth Overshoot Day) मनाया गया।
  • यह वह अनुमानित दिन है। जब मनुष्य उस वर्ष के लिए निर्धारित प्राकृतिक संसाधनों का उपभोग कर चुका होता है। इस सीमा के बाद उपभोग उस वर्ष में प्रकृति द्वारा मनुष्य पर ऋण होता है।
  • इसलिए ‘अर्थ ओवरशूट डे’ को ‘पारिस्थितिकी ऋण दिवस’ भी कहा जाता है।
  • महत्वपूर्ण है कि ग्लोबल फुटप्रिंट नेटवर्क नामक अंतरर्राष्ट्रीय संस्था के अनुसंधान के अनुसार केवल आठ महीनों के अन्दर (13 अगस्त 2015) मनुष्यों ने प्रकृति द्वारा मनुष्यों के लिए निर्धारित पूरे वर्ष के बजट का उपयोग कर लिया।
  • उल्लेखनीय है कि ‘अर्थ ओवरशूट डे’ का उद्देश्य पृथ्वी के सीमित संसाधनों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा भावी पीढ़ियों के लिए उसे संरक्षित करना है।
  • गौरतलब है कि ‘अर्थ ओवरशूट डे’ का विचार यू.के. के एंड्रयू सिम्स का था। इन्होंने अपने गैर सरकारी संगठन ‘न्यू इकोनोमिक्स फांउडेशन’ तथा ‘ग्लोबल फुटप्रिंट नेटवर्क’ के सहयोग से इस दिवस का आरंभ किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.overshootday.org/newsroom/press-release-hindi/
http://www.overshootday.org/about-earth-overshoot-day/
http://www.overshootday.org/june-30-india-ecological-deficit-day/
http://www.worldwildlife.org/pages/overshoot-day
http://time.com/3997388/earth-overshoot-day-2015/